Wednesday, December 7, 2016

युवा जागृति सन्देश - विचार शक्ति

*🚁..💪🏼युवा जागृति सन्देश।*

  *☀विचार शक्ति☀*

☄एक विचार मित्रता बना देता है, एक विचार शत्रुता व कलह पैदा कर देता है।

☄एक विचार साधक को गिराकर संसारी बना देता है, एक विचार संसारी को संयमी बनाकर भगवान बना देता है।

☄सिद्धार्थ के एक सुविचार ने उनको संयमी बनाकर भगवान बना दिया।

☄इसलिए सुविचार की बलिहारी है।सुविचार आये तो उसे पकड़ रखना चाहिए।

☄एक नीच विचार करोड़ों आदमियों को परेशान कर देता है।

☄रावण के एक छोटे विचार ने देखो, पूरी लंका को परेशान कर दिया, बन्दरों को परेशान कर दिया।ऐसे ही सिकंदर के, हिटलर के एक नीच विचार ने कई लोगों की बलि ले ली, तबाही मचा दी।

*-पूज्य बापूजी🌹*

*💪🏼युवा वीर है दनदनाता चला जा..🏃🏻🏃🏻*


No comments:

Post a Comment